scorecardresearch
 

MP: बदनावर सीट पर दोबारा नहीं आ सकी कोई पार्टी, इस बार बदलेगा इतिहास?

मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर सीट पर दो लाख मतदाता हैं और इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से चुनाव जीतती आई है. फिलहाल इस पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभाचुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

प्रदेश के धार जिले की बदनावर सीट की बात करें तो यहां पर कुल 1.85 लाख मतदाता हैं और इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. यहां से कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से चुनाव जीतती आई है.

 

2013 चुनाव के नतीजे

बीजेपी से भंवर सिंह शेखावत- 73738 वोट

कांग्रस से राजवर्धन सिंह- 63926 वोट

Advertisement

2008 चुनाव के नतीजे       

कांग्रेस से राजवर्धन सिंह- 55373 वोट

बीजेपी से खेमराज पाटीदार- 40231 व

बता दें कि मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement