scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः बस में सवार बच्ची ने खिड़की से बाहर निकाला सिर, ट्रक से कटकर हुआ अलग

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जिस जगह पर यह हादसा हुआ है दरअसल, वहां एक ब्लाइंड स्पॉट है जिसके चलते अक्सर यहां गाड़ियां बेहद नजदीक से निकलती हैं.

Advertisement
X
बस की खिड़की से बच्ची ने बाहर निकाला था सिर
बस की खिड़की से बच्ची ने बाहर निकाला था सिर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धड़ से अलग हुआ 11 साल की बच्ची का सिर
  • मौके पर ही हुई मौत, घटना खंडवा-इंदौर हाईवे की

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. खंडवा में बस में सफर कर रही एक बच्ची ने उल्टी करने के लिए जैसे ही सिर खिड़की से बाहर निकाला, वह करीब से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गई. ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की गर्दन कटकर अलग हो गई. इसके चलते बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

यह दर्दनाक घटना खंडवा-इंदौर हाईवे पर रोशिया गांव के समीप की है. जानकारी के मुताबिक 11 साल की तमन्ना अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बड़वाह जा रही थी. बस रोशिया गांव के पास ही पहुंची थी कि उसे उबकाई आने लगी. ड्राइवर के ठीक पीछे की सीट पर बैठी तमन्ना ने उल्टी करने के लिए अपना सिर जैसे ही बाहर निकाला, पास से एक ट्रक गुजरा.

हाईवे पर बनी छोटी सी पुलिया पर बस के सामने से क्रॉस कर रहे ट्रक के चालक ने बस से सटकर गाड़ी निकाला. ड्राइवर ने ट्रक इस तरह निकाला कि बस के ड्राइवर की तरफ का हिस्सा पूरी तरह रगड़ खा गया. उल्टी करती तमन्ना का सिर भी ट्रक और बस के बीच रगड़ के कारण धड़ से कट नीचे गिर पड़ा. इस दर्दनाक हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. 

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जिस जगह पर यह हादसा हुआ है दरअसल, वहां एक ब्लाइंड स्पॉट है जिसके चलते अक्सर यहां गाड़ियां बेहद नजदीक से निकलती हैं. इसकी वजह से आए दिन इस तरह के हादसों का डर बना रहता है.

(खंडवा से जय नागड़ा के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement