पंजाबी सिंगर दिलजान के फैंस के लिए बुरी खबर है. सिंगर दिलजान का सड़क हादसे में निधन हो गया है. सड़क हादसा मंगलवार को अमृतसर के करीब हुआ. सिंगर अमृतसर से करतारपुर जा रहे थे, जब ये हादसा हुआ. दिलजान के चले जाने से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सिंगर सुकशिंदर शिंदा (Sukshinder Shinda) ने दिलजान के निधन पर दुख जताया है.
सिंगर सुकशिंदर ने जताया दुख
सोशल मीडिया पर उन्होंने दिलजान की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये दुर्भाग्यपूर्ण समाचार सुबह-सुबह मिला. संगीत की दुनिया को नुकसान हुआ है. इस दुनिया से दिलजान की विदाई. #Rip #Diljaan #waheguru. सोशल मीडिया पर फैंस दिलजान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. मिस पूजा,सचिन अहूजा ने भी दिलजान के लिए पोस्ट शेयर की है.
ਸਵੇਰੇ ਸਵੇਰੇ ਇਹ ਮੰਦਭਾਗੀ ਖਬਰ ਮਿਲ ਗਈ.
— Sukshinder Shinda (@SukshnderShinda) March 30, 2021
ਸੰਗੀਤ ਜਗਤ ਨੂੰ ਪੈ ਗਿਆ ਘਾਟਾ ..ਫਾਨੀ ਦੁਨੀਆ ਨੂੰ ਅਲਵਿਦਾ ਕਹਿ ਗਿਆ ਇਕ ਹੋਰ ਸੁਰੀਲਾ ਗਾਇਕ ਦਿਲਜਾਨ ਵੀਰ ਅਲਵਿਦਾ ਆਖ ਗਿਆ......ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਸਾਰੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਭਾਣਾ ਮੰਨਣ ਦਾ ਬੱਲ ਦੇਵੇ 🙏😢😭 #Rip #Diljaan #waheguru pic.twitter.com/Vzui5Yftwa
दिलजान के फेमस गाने
दिलजान की बात करें तो उनके गाने काफी फेमस रहे हैं. दिलजान की फैंस के बीच अच्छी फैन फॉलोइंग थी. दिलजान ने आधा पिंड, यारां दी गल, शूं करके, हर पल, फर्स्ट लव, मेरा दिल, धरती, तेरे शहर जैसे गाने गाए हैं. दिलजान का साई के दीवाने गीत भी काफी चर्चा में रहा था.
रिलीज होना था नया सॉन्ग
बता दें कि दिलजान का नया सॉन्ग रिलीज होने वाला था. गाने का टाइटल था तेरे वरगे 2. गाने को लेकर वो काफी एक्साइटेड थे. रिपोर्टस हैं कि ये गाना 2 अप्रैल को रिलीज होना था. दिलजान 2012 में टीवी रियलिटी शो सुरक्षेत्र के रनरअप रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अवाज पिंड दी में भी हिस्सा लिया था. इन शोज से उन्हें खूब शोहरत हासिल हुई थी. दिलजान अपनी गायकी के जरिए फैंस के बीच चर्चित थे.