# MeToo कैंपेन के तहत करीब 10 पत्रकारों के इल्ज़ाम लगाने के बाद विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर एम जे अकबर आरोपों के घेरे में हैं. फिलहाल एमजे नाइजीरिया में हैं और उनके स्वदेश लौटते ही सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
'पंचायत आजतक' के मंच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर लगे यौन शोषण के आरोप के लेकर कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने सवाल उठाया. इस पर मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि अकबर पर लगे आरोपों के लिए उन्हें जवाब देना चाहिए. वो अभी विदेश में हैं. अकबर को आकर इन सारे आरोपों पर अपना पक्ष रखना चाहिए.
आजतक पंचायत का ये सत्र महिला सुरक्षा के विषय पर था. ऐसे में मध्य प्रदेश में महिला अपराध को लेकर कांग्रेस नेता शोभा ने कई सवाल खड़े किए. शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी नेता कहते हैं कि सीता लक्ष्मण रेखा पार करेगी तो रावण उठा ले जाएगा, अगर यह सोच रही तो रेप कैसे रुकेंगे. पिछले 15 सालों में 46 हजार रेप के केस सामने आए हैं. रेप विक्टिम को 6 हजार रुपए देना, एक मजाक है. ऐसे मामलों में डर कहां है.
उन्होंने कहाकि एमजे अकबर पर 9 महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. मोदी जी ने कहा था कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस होगा. कहां है जीरो टॉलरेंस?
अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिस पर आरोप लगा है, उन्हें जवाब देना चाहिए. देश तंदूर कांड नहीं भूल पाया है और न ही सरला मिश्रा कांड को.
शोभा ओझा ने कहा कि लेकिन वह कोई मामूली आदमी नहीं है. वे मंत्री हैं. एक मंत्री को बचाने के लिए दूसरे मंत्री ने कहा कि लोग पैसे लेकर ऐसे बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. लोगों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है. इसीलिए प्रदेश में अपराध में नंबर एक पर है.
कांग्रेस नेता के द्वारा खड़े किए सवालों पर मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि देश का पहला प्रदेश हैं जहां बलात्कार के मामले में 5 महीने में 16 लोगों को फांसी की सजा दी गई है. उन्होंने कहा कि बलात्कार के 87 फीसदी मामले परिवार के लोगों के द्वारा होते हैं. ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ सामाज की अपनी जिम्मेदारी बनती है.
उन्होंने कहा कि इस पर नियंत्रण पाने के लिए हमें परिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासानिक दृष्टि से सोचना होगा.
कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कहा कि ये बात साबित करती है कि प्रदेश की क्या हालत है. आज एक साल की बच्ची से लेकर 80 साल की महिला तक प्रदेश में सुरक्षित नहीं है. मध्य प्रदेश में हर दो घंटे पर एक केस बलात्कार का दर्ज हो रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के थानों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. वहां पर भी रेप हो रहे हैं.