scorecardresearch
 

MP: मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने रोका, पति-पत्नी पुलिस से भिड़े

मास्क ना लगाने के बहाने आपने सुने होंगे लेकिन यहां मास्क न लगाने की कहासुनी में हनुमान जी आ गए. चेकिंग के दौरान पुलिस ने पति-पत्नी को मास्क नहीं लगाने पर रोका था. इसके बाद पति-पत्नी की पुलिस से जमकर बहस हो गई. नियमों को ताक पर रखने वाले दंपती ने पुलिस से कह दिया कि मंगलवार को झूठ बोलोगे तो मरोगे.

Advertisement
X
Madhya Pradesh (प्रतीकात्मक फोटो)
Madhya Pradesh (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मास्क नहीं लगाने पर चेकिंग कर रही थी पुलिस
  • पति-पत्नी की पुलिस से हुई जमकर बहस

मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस वालों की एक दंपती के साथ मास्क न पहनने को लेकर जमकर बहस हो गई. चेकिंग कर रही पुलिस ने पति-पत्नी को मास्क नहीं लगाने पर रोका था. इसके बाद पति-पत्नी की पुलिसकर्मियों से जमकर बहस हो गई. यही नहीं, इस बहस में मंगलवार बीच में आ गया और मास्क नहीं लगाने वाले दंपती ने पुलिस से कहा कि कोरोना से नहीं मंगलवार को झूठ बोलने से मरोगे.

मास्क ना लगाने के बहाने आपने सुने होंगे लेकिन यहां मास्क न लगाने की कहासुनी में हनुमान जी आ गए. नियमों को ताक पर रखने वाले दंपती ने पुलिस से यह कह दिया कि मंगलवार को झूठ बोलोगे तो मरोगे. बताया जा रहा है कि पत्नी आर्थिक अपराध ब्यूरो में काम करती है. जब पुलिस ने मास्क न पहनने के लिए उन्हें रोका तो दोनों पुलिस से अजीबोगरीब तर्क देकर बहस करने लगे.

दरअसल, रीवा पुलिस कोविड के प्रोटोकॉल पालन करने की अपील कर रही थी तो वहीं, एक दंपती नियमों को ताक पर रख रहा था. ये मामला रीवा के चोरहटा थाना के हाइवे का है. अनलॉक होने के बाद भी पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी. उसी दौरान ईओडब्ल्यू ( पत्नी आर्थिक अपराध ब्यूरो) में काम करने वाली महिला अपने पति के साथ स्कूटी में जा रही थी. मास्क ना लगाने के एवज में पुलिस ने महिला को रोक लिया जिस पर पति-पत्नी भड़क गए और पुलिस से बहस करने लगे. 

Advertisement

बस फिर क्या था दंपती ने पुलिस को देख लेने की धमकी दी. जब धमकी से काम नहीं बना तो हनुमान जी को बीच में ले आए कहा कि आज मंगलवार है. मंगलवार को झूठ बोलोगे तो मर जाओगे. पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर दोनों को छोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें. मास्क लगाएं, कपड़े से काम नहीं चलेगा. कोविड से बचने के लिए मास्क जरूरी है.

और पढ़ें

 

     

    Advertisement
    Advertisement