मध्यप्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और इसके प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की निर्मला भूरिया को 88,877 मतों के अंतर से पराजित किया है. कांतिलाल भूरिया को 535781 मत मिले, वहीं भाजपा की निर्मला को 446904 मत मिले हैं.
गौरतलब है कि भाजपा ने आजादी के बाद से मई 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में पहली बार रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी, जब उसके प्रत्याशी एवं कांग्रेस से भाजपा में आए दिलीप सिंह भूरिया ने कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को एक लाख से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था.
दिलीप सिंह भूरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर इसी सीट से इससे पहले पांच बार जीत दर्ज की थी, जबकि पार्टी से मतभेदों की वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.
कांतिलाल भूरिया भी इसी सीट से चार बार कांग्रेस टिकट पर जीत चुके थे, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में वह दिलीप सिंह भूरिया से पराजित हो गए थे और दिलीप सिंह ने छठी बार यहां से जीत दर्ज की थी.
यह लोकसभा उपचुनाव दिलीप सिंह भूरिया के जून 2015 में गुड़गांव के एक अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के बाद हुए निधन की वजह से कराया गया.
वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने मध्य प्रदेश की देवास विधानसभा सीट पर उपचुनाव 30,778 मतों के अंतर से जीतकर अपना कब्जा बरकरार रखा है.