मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद कस्बे में हुए धमाके की जांच NIA ने शुरू कर दी है. NIA की एक टीम सोमवार सुबह घटनास्थल पहुंची. जांच एजेंसी ने विस्फोट में आतंकी साजिश से इनकार किया है.
इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल से झाबुआ पहुंचे. वह यहां पीड़ित परिवारों से मिले. शिवराज ने कहा कि हर गांव में जाकर पीड़ितों से मिलूंगा.
MP CM Shivraj Singh Chouhan interacting with families of victims of Jhabua blast in Khoriya village, MP pic.twitter.com/vJhR9JNdN8
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
पहले हुआ था CM का विरोध
इससे पहले रविवार को जब शिवराज झाबुआ पहुंचे थे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था. घटनास्थल से 100 मीटर दूर ही लोगों ने उन्हें घेर लिया. बाद में सीएम ने मृतकों के परिवार को घोषित 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद को बढ़ाकर 10-10 लाख रुपये कर दिया.
पुलिस भी कर रही है तहकीकात
एमपी पुलिस भी तहकीकात में जुटी है. झाबुआ एसपी ने बताया कि मौके से मांस का टुकड़ा मिला है. इसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. तफ्तीश जारी है.
Visuals from Jhabua blast site (MP) pic.twitter.com/d6WJah0nxi
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
अब तक फरार है आरोपी
मामले में पुलिस ने राजेंद्र कास्वा के खिलाफ केस दर्ज किया है. धमाके के बाद से ही कास्वा फरार है, जबकि उसके गोदाम और आवास को सील कर दिया गया है. कास्वा के घर में ही जिलेटिन की छड़ों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी, जिसके कारण धमाका हुआ था.
विस्फोट में हुई थी 90 लोगों की मौत
गौरतलब है कि भारी मात्रा में रखे खनन विस्फोटकों में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे हुए विस्फोट में 90 लोगों की मौत हो गई थी और 125 लोग घायल हो गए थे. मुख्यमंत्री ने विस्फोट को गंभीर घटना करार दिया है.