मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुए ब्लास्ट के आरोपी राजेंद्र कास्वा की पत्नी, बेटे और बेटी को हिरासत में लिया है. इन सभी को पुलिस ने इंदौर के मानपुर से हिरासत में लिया.
दरअसल, ब्लास्ट का आरोपी राजेंद्र फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तीन दिनों से कोशिश कर रही है, लेकिन नाकाम रही. आखिरकार पुलिस ने उलके परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
बता दें कि 12 सितंबर को झाबुआ में पेटलावद के न्यू बस स्टैंड के पास एक LPG सिलेंडर फटा था. उसके पास स्थित राजेंद्र कासवा के गोदाम में खनन कार्य के लिए रखे विस्फोटकों में भी धमाका हो गया. जिसमें 90 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मामले की जांच NIA को सौंपी गई है.
प्रदेश कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं के खिलाफ FIR