एनसीईआरटी की सातवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की नई किताब से मुग़ल सल्तनत से जुड़ा कंटेंट हटाने पर विवाद हो गया है. नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय राजवंशों, दर्शन और पवित्र भूगोल पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. इस बदलाव पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा, "इतिहास जो भी हो उसे मिटाया नहीं जा सकता." देखें...