देश भर के ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स पर 17 सितंबर को यात्री सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इस दिन विशेष कार्यक्रम होंगे. यहां झारखंड के रीति-रिवाजों, परंपराओं और मान्यताओं का अनुभव यात्रियों को कराया जाएगा. इसके अलावा, दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को करियर ओरिएंटेशन के लिए भी आमंत्रित किया गया है.