झारखंड के रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के कोचो पंचायत स्थित मारदू गांव में मंगलवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाघ एक ग्रामीण के घर में घुस गया. यह घटना गांव के पुरंदर महतो के घर की है. उन्होंने जब सुबह करीब साढ़े चार बजे अपने कमरे में कुछ आहट सुनी तो टॉर्च जलाकर देखा. सामने बाघ को देखकर वह घबरा गए लेकिन बिना शोर मचाए सूझबूझ से बाहर निकले और दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया.
यह बाघ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से सटे इलाके से गांव में घुसा है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह गांव में किस दिशा से आया. खास बात यह रही कि जिस कमरे में बाघ घुसा, वहां दो छोटी बच्चियां सो रही थीं लेकिन बाघ ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
ग्रामीण के घर में घुसा बाघ
बाघ के कमरे में कैद होने की खबर फैलते ही गांव में दहशत और उत्सुकता का माहौल बन गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है. वन विभाग की टीम को तुरंत सूचना दी गई, जो अब गांव में पहुंच चुकी है. टीम बाघ को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में लगी है.
वन विभाग रेस्क्यू में जुटा
ग्रामीणों ने बाघ की लंबाई करीब 6 से 7 फीट बताई है. फिलहाल गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है. वन विभाग का कहना है कि जल्द बाघ को पकड़ लिया जाएगा.
Input: अरविंद सिंह