महाराष्ट्र में शिवसेना स्थापना दिवस पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच तीखी बयानबाजी हुई। उद्धव ठाकरे ने फिल्मी अंदाज में कहा, "कम ऑन किलमी", जिसके जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा कि "बाघ की खाल पहनने से कोई बाघ नहीं बन जाता" और स्वयं को बालासाहेब का असली उत्तराधिकारी बताया।