scorecardresearch
 

हेमंत सोरेन बने JMM के अध्यक्ष, पिता शिबू बने संस्थापक संरक्षक, 13वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में बड़ा फैसला

हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा राजधानी रांची में आयोजित पार्टी के 13वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में की गई. इस महाधिवेशन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन ( पीटीआई)
हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन ( पीटीआई)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए. उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को संस्थापक संरक्षक बनाया गया. यह फैसला राजधानी रांची में आयोजित पार्टी के 13वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में लिया गया. पार्टी का नया अध्यक्ष चुने के बाद हेमंत ने अपने पिता और माता का आर्शिवाद लिया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हेमंत पार्टी का जिम्मेदारी संभालने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं. उन्होंने दो विधानसभा चुनाव में क्षमता और राजनीतिक दृष्टि को दर्शाया है. महाधिवेशन के दूसरे दिन यह फैसला लिया गया.

Advertisement

38 वर्षों से पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे शिबू सोरेन

बीते 38 सालों से झारखंड मुक्ति मोर्चा का नेतृत्व शिबू सोरेन कर रहे थे. उनके बेटे हेमंत सोरेन 2015 से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. 

शिबू सोरेन को संरक्षक बनाने का प्रस्ताव

झामुमो के वरिष्ठ पार्टी नेता नलिन सोरेन ने पार्टी के संस्थापक संरक्षक के लिए शिबू सोरेन के नाम का प्रस्तावित किया, जिसे स्टीफन मरांडी ने समर्थन दिया.

यह भी पढ़ें: झारखंड: हजारीबाग में फिर से क्यों हुई हिंसा? CM हेमंत सोरेन ने कानून व्यवस्था पर दिया जवाब

हेमंत सोरेन को बनाया गया पार्टी अध्यक्ष

शिबू सोरेन ने पार्टी के अध्यक्ष के लिए बेटे हमेंत सोरेन का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. 

झामुमो के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर क्या बोले हेमंत सोरेन?

Advertisement

झामुमो के अध्यक्ष पर नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, 'पार्टी का महाधिवेशन संपन्न हो गया है. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. अब पार्टी और नई ऊर्जा के साथ आगे काम करेंगे. पार्टी के भविष्य के लिए यह महाधिवेशन महत्वपूर्ण  रहा. नए निर्णयों के साथ पार्टी अपनी रणनीति को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेगी'.

राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने क्या कहा?

हेमंत सोरेन को जेएमएम का नया अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि हेमंत को नया अध्यक्ष चुना गया है. हम भी पार्टी के इस फैसले से खुश हैं. देश उनके नेतृत्व पर भरोसा करता है. आने वाले समय में हम पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का सपना पूरा करेंगे'.

Live TV

Advertisement
Advertisement