scorecardresearch
 
Advertisement

Srinagar: इंस्पेक्टर पर आतंकियों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, देखें CCTV फुटेज

Srinagar: इंस्पेक्टर पर आतंकियों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, देखें CCTV फुटेज

श्रीनगर में आतंकियों ने मस्जिद जाते समय इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को गोलियों से भून डाला. अब इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में इंस्पेक्टर परवेज सड़क पर जाते दिखाई दे रहे हैं और पीछे से 2 आतंकी आते हैं और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा देते हैं. अस्पताल पहुंचने के बाद इंस्पेक्टर परवेज ने दम तोड़ दिया. घटना कल रात 8 बजे की है. श्रीनगर के बड़े पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां के हालात का जाजया लिया. सीसीटीवी की मदद से पुलिस आतंकियों की तलाश में जुट गई है. देखें

Another terrorist incident has come to light in Jammu and Kashmir. A police inspector was martyred in a terrorist attack in Kanipora, Srinagar. Police inspector Parvez Ahmad fired upon by terrorists in Kanipora while he was coming back after offering Namaz. AajTak has got the exclusive CCTV footage of the terrorist attack. Watch video.

Advertisement
Advertisement