scorecardresearch
 
Advertisement

PoK के रास्ते Kashmir में घुसने की फिराक में 5 जैश आतंकी, IED ब्लास्ट को अंजाम देने की तैयारी

PoK के रास्ते Kashmir में घुसने की फिराक में 5 जैश आतंकी, IED ब्लास्ट को अंजाम देने की तैयारी

जम्मू-कश्मीर में जैश के आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिले हैं कि पांच जैश के आतंकी POK के रास्ते जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की फ़िराक़ में हैं. ये आतंकी IED के ज़रिए बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने एक अलर्ट जारी कर दिया है. जैश के ये पांच आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर IED के ज़रिए आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. आतंकी सिक्योरिटी फ़ोर्स को भी निशाना बना सकते हैं. पूरी तैयारी कर ली गई है और फ़ॉर्वर्ड लोकेशन और LOC के पास रेकी भी पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों के इस अलर्ट को सभी ने काफी गंभीरता से लिया है. देखिए ये Video.

Jaish terrorists are planning a big attack in Jammu and Kashmir. Security agencies have received such inputs that five Jaish terrorists are trying to infiltrate into Jammu and Kashmir through PoK. These terrorists can carry out a big terrorist attack through IEDs.

Advertisement
Advertisement