scorecardresearch
 

मनाली में बर्फबारी बनी आफत, अटल टनल में फंसी रही सैकड़ों गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के ऊपरी क्षेत्रों सहित अटल टनल रोहतांग में सोमवार को हजारों वाहन फंस गए थे. पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुबह तक सभी वाहनों को बाहर निकाल लिया गया. जल्द ही अटल टनल से आवाजाही शुरू हो जाएगी. बताया जाता है कि सोमवार को सुबह से ही बर्फबारी हो रही थी. इस कारण अटल टनल से धुंधी तक तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया था.

Advertisement
X
अटल टनल में फंसी गाड़ियां
अटल टनल में फंसी गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश में अप्रैल महीने में हो रही बर्फबारी बेशक मनाली के पर्यटन कारोबार के लिए फायदेमंद मानी जा रही है, लेकिन बर्फबारी का दीदार करने आ रहे पर्यटकों के लिए बर्फ आफत भी बन गई है. क्योंकि भारी बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग से धुंधी तक सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई और फिसलन बढ़ गई है. इस कारण टनल में सैकड़ों वाहन फंस गए. अभी तक अटल टनल से आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है.

टनल में फंसी गाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 10 घंटे से रेस्क्यू जारी है. मनाली प्रशासन और मनाली पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को सुरक्षित मनाली भेजा जा रहा है. सोमवार सुबह जब पर्यटक लाहौल की ओर जा रहे थे, तब बारिश हो रही थी. फिर 11 बजे के बाद बर्फबारी शुरू हो गयी. तब तक सोलंगनाला से लाहौल की ओर 1200 से अधिक वाहन लाहौल घाटी में प्रवेश कर चुके थे.

मनाली में बर्फबारी में फंसे वाहन

सभी वाहनों को सुरक्षित निकाला गया
लाहौल की अपेक्षा मनाली की ओर टनल के साउथ पोर्टल में बर्फ की रफ्तार तेज हो गई. इस कारण वाहन फंसना शुरू हो गए. देखते ही देखते अटल टनल के अंदर पर्यटक वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इसके चलते 1200 वाहनों में करीब 800 पर्यटक अटल टनल के पास फंस गए.बर्फ की रफ्तार तेज होती देख मनाली पुलिस ने पर्यटकों को वापस भेजना शुरू किया.

Advertisement

10 घंटे तक चला रेस्क्यू
दोपहर बाद तीन बजे डीएसपी मनाली के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. साऊथ पोर्टल मनाली की ओर  7 इंच जबकि नॉर्थ पोर्टल लाहौल की ओर 5 इंच बर्फबारी हुई है. सुखद बात यह रही देर रात 12 बजे तक सभी वाहनों के साथ साथ सवार सभी लोगों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया गया.

बर्फ हटाने का काम काम जारी
मंगलवार मौसम साफ होते ही बीआरओ ने सड़क पर जमी बर्फ को हटाने का काम शुरू किया. एक बार फिर अटल टनल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण 1200 के करीब वाहन सोलंगनाला से धुंधी व नार्थ पोर्टल पर फंस गए थे. यहां करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement