scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश: मॉनूसन की बारिश में 22 लोगों की गई जान, 172 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से वहां के कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून आने के बाद से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
Himachal Pradesh Weather
Himachal Pradesh Weather

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से वहां आए दिन मौत की खबरें सामने आ रही हैं. 10 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 22 लोगों की जान चली गई है और 27 जून को मॉनसून के आने के बाद से ही दो हफ्तों में राज्य को करीब 172 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

हिमाचल में बारिश ने बरसाया कहर

जिन लोगों की मौत हुई है उसके बारे में अधिकारियों ने बताया कि उनमें से आठ डूब गए, छह ऊंचाई से गिर गए, चार बिजली के झटके से मारे गए और तीन सांप के काटने से मर गए, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, मंडी में पांच सड़कें, शिमला में चार और कांगड़ा में तीन सड़कें बंद हैं. आदिवासी लाहौल और स्पीति जिले के लिंडूर गांव के निवासी ने बताया कि पिछले साल मॉनसून में इतनी बारिश हुई थी कि घरों में दरारे आ गई थीं. इस साल भी आशंका है कि 14 घर और 200 बीघा जमीन तेज बारिश से गिर सकती है. 

Advertisement

सोलन जिले के चैल की घेवा पंचायत में भूस्खलन होने से एक गौशाला की दीवार गिरने की घटना में एक गाय की मौत हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, बैजनाथ में 24 घंटे में 32 मिमी बारिश हुई, इसके बाद पावंटा साहिब में 18.4 मिमी, धौलाकुआं में 17.5 मिमी, धर्मशाला में 11 मिमी, डलहौजी में 10 मिमी और पालमपुर में 8.3 मिमी बारिश हुई है. 

शिमला का मौसम

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी खूब बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने शिमला में 15 जुलाई तक भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते शिमला का अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

IMD का अनुमान

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


शिमला में मौसम विभाग ने गुरुवार व शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है और 15 जुलाई तक ऐसी ही बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बागानों और खड़ी फसलों को नुकसान, कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान, तेज हवाओं और बारिश के कारण कच्चे घरों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान, यातायात में रुकावट और निचले इलाकों में जलभराव की भी चेतावनी जारी की है.

Advertisement

वहीं, लाहौल और स्पीति के कुकुमसेरी में रात का तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ऊना दिन में 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement