scorecardresearch
 

'डेमोग्राफी चेंज इस देश के लिए खतरनाक', घुसपैठियों के मुद्दे पर दंगल में बोले राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी

संगीत रागी ने कहा, 'ये मामला बीजेपी या कांग्रेस का नहीं है. कोई व्यक्ति अगर राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाता है, घुसपैठियों का मुद्दा उठाता है, रोहिंग्या का मामला उठाए तो ये राजनीति के लिए शुभ संकेत है. कांग्रेस का नेतृत्व जो 70 साल में इस देश को मुस्लिम तुष्टिकरण की तरफ लेकर गया है, वहां कांग्रेस के अंदर से ही लोग खड़े होकर कह रहे हैं कि ये गलत है, मस्जिद अवैध है तो उसे तोड़ा जाना चाहिए.'

Advertisement
X
दंगल में बोले राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी
दंगल में बोले राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी

आजतक के खास शो 'दंगल' में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश अवैध निर्माण के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार के मंत्री की ओर से उठाए गए सवालों पर राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने कहा कि अगर कांग्रेस के भीतर से इस तरह की आवाजें उठ रही हैं तो यह राजनीतिक के लिए शुभ संकेत हैं. उन्होंने लव जिहाद, रोहिंग्या के मुद्दे पर कहा, 'डेमोग्राफी चेंज इस देश के लिए खतरनाक है'. 

सरकार की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया अतिक्रमण'

संगीत रागी ने कहा, 'ये मामला बीजेपी या कांग्रेस का नहीं है. कोई व्यक्ति अगर राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाता है, घुसपैठियों का मुद्दा उठाता है, रोहिंग्या का मामला उठाए तो ये राजनीति के लिए शुभ संकेत है. कांग्रेस का नेतृत्व जो 70 साल में इस देश को मुस्लिम तुष्टिकरण की तरफ लेकर गया है, वहां कांग्रेस के अंदर से ही लोग खड़े होकर कह रहे हैं कि ये गलत है, मस्जिद अवैध है तो उसे तोड़ा जाना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'सरकार का मंत्री कह रहा है कि जमीन सरकार की है, वक्फ बोर्ड ने उस पर अतिक्रमण करके मस्जिद खड़ी कर दी है. मामले में 44 सुनवाइयां हो चुकी हैं. आज तक फैसला नहीं हुआ.' बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'ढाई मंजिल से आगे चौथी मंजिल तक जो निर्माण हुआ है वो तो 2018-2019 का मामला है. ऐसे में वो सब चीजें तोड़ी ही जानी चाहिए.' संगीत रागी ने कहा, 'जहां तक रही लव जिहाद और रोहिंग्या की बात तो डेमोग्राफी चेंज इस देश के लिए खतरनाक है.'

Advertisement

'मामला अवैध निर्माण का, हिंदू-मुस्लिम का नहीं'

विधानसभा में अवैध निर्माण पर सवाल उठाने वाले हिमाचल सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा, 'मामला सिर्फ अवैध निर्माण का है. विभिन्न संगठन जो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं वो इसे हिंदू-मुसलमान का रंग दे रहे हैं. 2010 से अवैध निर्माण शुरू हुआ था. कई बार नोटिस भेजने के बावजूद वो लोग रुक नहीं रहे हैं. सबसे बड़ी गलती अधिकारियों की है.'

उन्होंने कहा, 'ये कार्रवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए. ये जमीन हिमाचल प्रदेश सरकार की है. 14 साल से केस चल रहा है, 44 सुनवाइयां हो चुकी हैं. हमारा मानना है कि इस पर फैसला जल्द आना चाहिए.' ओवैसी के बयान पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा, 'वो हमारे बुजुर्ग हैं लेकिन वो सिर्फ एक समुदाय के नेता हैं. वो पूरे देश के या किसी सेक्युलर पार्टी के नेता नहीं हैं. वो समुदाय के नाम पर सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.'

यहां देखें आजतक का खास शो 'दंगल'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement