हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश के मनाली में बादल फटने की घटना सामने आई, जिसके कारण भारी बारिश हुई और कई जगह पर भूस्खलन हुआ.
भूस्खलन के चलते बंद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे
भूस्खलन की वजह से प्रशासन ने 27 से 31 जुलाई तक रोजाना दो घंटे के लिए चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को बंद करने का आदेश जारी किया है. प्रशासन के आदेश के तहत 5 दिनों तक मंडी से पंडोह के बीच रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हाईवे को बंद रखा जाएगा. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी दी कि एनएचएआई की तरफ से प्रशासन को निवेदन प्राप्त हुआ था कि मंडी से पंडोह के बीच कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
खासकर कुछ स्थानों पर बड़े-बड़े पत्थर और चट्टानें पहाड़ी पर लटकी हुई हैं, जो कभी भी गिरकर तबाही मचा सकती हैं. ऐसे में इन पत्थरों और चट्टानों को हटाना जरूरी है. वहीं, कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण मलबा गिरा हुआ है, जिसे भी हटाना जरूरी है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 दिनों तक हाईवे को रोजाना दो घंटों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि दो घंटों के दौरान, जहां मंडी से पंडोह के बीच एनएच पर यातायात बाधित रहेगा. वहीं, इस दौरान लोग वैकल्पिक मार्गों का सहारा ले सकेंगे. मंडी से कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाले वाया कमांद-कटौला-बजौरा होते हुए जा सकेंगे. अगर कोई कुल्लू से आ रहा है तो वे पंडोह से वाया गोहर-चैलचौक-डडौर होते हुए जा सकेंगे. वैकल्पिक मार्गों से सिर्फ छोटे वाहनों को जाने की अनुमति होगी, जबकि बड़े वाहनों को हाईवे पर ही रूककर इंतजार करना होगा. 
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में एक-दो स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसको लेकर कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 29 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं, जिसको लेकर चेतावनी जारी की गई है.