हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक श्रद्धालु ने मंदिर की पवित्र गुफा में बाबा बालक नाथ जी की प्रतिमा पर विदेशी नोट फेंक दिए. यह घटना श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब के एक श्रद्धालु ने विदेशी मुद्रा की गड्डियां उठाकर सीधे बाबा बालक नाथ की प्रतिमा पर फेंक दीं. नोटों की गड्डियां गुफा में बिखर गईं. इस दौरान एक नोट जलते दीपक पर भी गिर गया, जिससे आग लगने की स्थिति बन गई. लेकिन गुफा में मौजूद पुजारी ने समय रहते सतर्कता दिखाते हुए उस नोट को हटा दिया और बड़ा हादसा टल गया.
बाबा बालक नाथ जी की प्रतिमा पर विदेशी नोट फेंके गए
वहां मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने इस घटना का विरोध किया और इसे आस्था का अपमान बताया. उनका कहना है कि जहां आम भक्तों को नियमों का पालन करना पड़ता है, वहीं कुछ लोग पैसे के दम पर इस तरह का दिखावा करते हैं.
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने घटना का विरोध किया
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग मंदिर प्रशासन से आरोपी श्रद्धालु के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर में बिना अनुमति वीडियो बनाना प्रतिबंधित है. साथ ही यह भी जांच होगी कि वीडियो किसने बनाया और सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ.