राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के 41वें स्थापना दिवस पर मानेसर में ब्लैक कैट कमांडो ने अपने शौर्य का जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसे आजतक के रिपोर्टर जितेंद्र सिंह ने कवर किया. इस मौके पर जवानों ने आतंकवादियों से बंधकों को छुड़ाने से लेकर वीआईपी सुरक्षा तक के कई हैरतअंगेज ऑपरेशन का डेमो दिखाया. रिपोर्ट के अनुसार, 'यह लाइव फाइर है जो एन एस जी कमांडो के आत्मविश्वास और नियंत्रण का प्रत्यक्ष प्रमाण है.' इस दौरान कमांडो ने दिल्ली मेडिकल कॉलेज की एक काल्पनिक बिल्डिंग में बंधकों को छुड़ाने के लिए रूम इंटरवेंशन, डॉग स्क्वाड और शेरपा जैसे बुलेटप्रूफ वाहनों का इस्तेमाल किया.