हरियाणा सरकार की योजना फिल्म सिटी खोलने की है. फिल्म सिटी के लिए जगह भी निर्धारित की जा चुकी है. साथ ही राज्य के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल पुरस्कार देने की योजना है. हरियाणवी कलाकारों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, हरियाणा में फिल्म सिटी खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसके लिए 50 से 100 एकड़ तक भूमि निर्धारित की गई है. हरियाणवी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तर पर हर साल एक अवार्ड दिया जाएगा और कला के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहायता भी दी जाएगी.
देखें: आजतक LIVE TV
मुख्यमंत्री ने हरियाणा के कलाकारों से मुलाकात के बारे में जानकारी साझा की. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा के प्रतिभावान कलाकारों से मिलकर कला क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. हमारे कलाकारों ने कला के क्षेत्र में अपनी मेहनत एवं प्रतिभा से हरियाणा की संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है.
आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा के प्रतिभावान कलाकारों से मिलकर कला क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 15, 2021
हमारे कलाकारों ने कला के क्षेत्र में अपनी मेहनत एवं प्रतिभा से हरियाणा की संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। pic.twitter.com/IlKxDM33k7
रोजगार बढ़ाने के प्रयास
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे इस विजन को साकार करने के लिए सक्षम युवा योजना के तहत 6 महीने की एग्जिट रणनीति तैयार की है. इस योजना के तहत युवाओं को उनके कौशल विकास, रोजगार योग्य प्रशिक्षण और रोजगार लिंकेज के माध्यम से कामकाज के लिए अवसर बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे.