पंचकूला में एक मरीज की मौत मंत्री के दौरे की वजह से हो गई. सरकारी अस्पताल में एक नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन होना था. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुंचने वाले थे.
अस्पताल मंत्री जी की स्वागत की तैयारियों में लगा हुआ था. इधर, मरीज की हालत लगातार खराब हो रही थी. परिजनों ने डॉक्टरों से बोला तो व्यस्तता का हवाला दे दिया गया और अंत में मरीज ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित एक सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री कंप्यूटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उसी समय कालका से आए एक मरीज चेतराम (50) की हालत बिगड़ने लगी.
मंत्री जी से की इलाज की मिन्नतें
परिजनों ने तुरंत डॉक्टरों से संपर्क किया, लेकिन मंत्री के साथ व्यस्त होने की वजह से कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा. मरीज का भाई अस्पताल में मौजूद मंत्री के पास पहुंचकर इलाज के लिए मिन्नतें करने लगा.
इलाज में देर होने से हुई मरीज की मौत
मरीज की हालत पता चलते ही स्वास्थ्य मंत्री विज ने सीएमओ डा. वीके बंसल से तुरंत डॉक्टरों की एक टीम भेजने के लिए कहा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सही इलाज न मिलने से चेतराम की मौत हो चुकी थी.
दोषी डॉक्टरों पर होगी सख्त कार्यवाही
विज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों की लापरवाही और मरीज की मौत के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.