scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड ने शादीशुदा होने की बात छिपाई, पता चलने पर विवाद बढ़ा तो कर दी शीतल की हत्या... हरियाणवी मॉडल केस में बड़ा खुलासा

हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या के आरोप में शादीशुदा बॉयफ्रेंड सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सोनम को शूटिंग के लिए कार में लेकर गया था. इसके बाद हत्या करके शव को नहर के पास फेंक दिया था.

Advertisement
X
मॉडल शीतल हत्याकांड में बॉयफ्रेंड का चौंकाने वाला खुलासा
मॉडल शीतल हत्याकांड में बॉयफ्रेंड का चौंकाने वाला खुलासा

हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या के आरोप में शादीशुदा बॉयफ्रेंड सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने हत्या की बात कबूल ली है. वहीं, पूछताछ में कत्ल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके अनुसार सुनील ने चाकू से गोंदकर हत्या के बाद कार को नहर में डालकर हादसा दिखाने की कोशिश की थी. दोनों कई साल से रिलेशन में थे.

हालांकि, सुनील शादीशुदा है ये बात शीतल को नहीं पता थी. इसका पता चलते ही दोनों में विवाद हो गया. जिसको लेकर दोनों में मनमुटाव था. इसी बीच 14 जून को सुनील शूटिंग की बात कहकर शीतल को अपनी कार से लेकर गया और 15 की रात में गला रेतकर हत्या कर दी. फिर शव को नहर के पास फेंक दिया था. पुलिस सुनील पर शक न करे, इसके लिए उसने कार के नहर में गिरने से हादसा दिखाने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें: हमेशा साथ रहने वाले बॉयफ्रेंड ने आखिर क्यों किया मॉडल शीतल का कत्ल, गिरफ्तारी के बाद अब खुलेंगे राज

शरीर पर मिले चोट के निशान

पानीपत डीएसपी सतीश ने बताया कि मॉडल शीतल की हत्या मामले में आरोपी शादीशुदा बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है. मॉडल की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 14 जून को शूटिंग के लिए गई थी. लेकिन वापस नहीं आई. इसी बीच शीतल का शव नहर के पास मिला था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे और हड्डियां टूटी हुई थीं. साथ ही हाथ और गले को चाकू से काटा गया था. 

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया की थाना मतलौडा में 15 जून को पानीपत की सतकरतार कालोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वे 5 भाई-बहन हैं. चौथे नंबर की बहन शीतल 24 उसके साथ रहती है, जो हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल का कार्य करती थी. 14 जून को शीतल अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी. जो वापिस नहीं आई.

यह भी पढ़ें: Model Murder Mystery: मॉडल की मौत, घायल बॉयफ्रेंड और नहर में लाश... हादसा या साजिश क्या हुआ था शीतल के साथ?

महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 127(6) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मॉडल शीतल के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement