
हरियाणवी मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. वहीं, अब सीआईए वन पुलिस टीम ने आरोपी बॉयफ्रेंड सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसने हत्या क्यों की, इसका खुलासा अब पुलिस पूछताछ में होगा. शीतल के परिजनों ने 14 जून को थाना मतलौडा में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जबकि उसका शव सोमवार सुबह सोनीपत के खरखौदा के पास नहर में मिला था.
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया की थाना मतलौडा में 15 जून को पानीपत की सतकरतार कालोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वे 5 भाई बहन हैं. चौथे नंबर की बहन शीतल 24 उसके साथ रहती है, जो हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल का कार्य करती थी. 14 जून को शीतल अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी. जो वापिस नहीं आई. महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 127(6) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी.

यह भी पढ़ें: टूटी शादी और 5 साल की दोस्ती... ब्वॉयफ्रेंड ही निकला हरियाणवी मॉडल शीतल का कातिल, सामने आया अंतिम Video
हत्या के बाद कार नहर में गिरने का किया था ड्रामा
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सोमवार सुबह सोनीपत पुलिस को खरखौदा के पास नहर में एक महिला का शव मिला था. शिनाख्त कराने पर शव की पहचान शीतल 24 के रूप में हुई थी. पुलिस ने शव का पीजीआई खानपुर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं, देर शाम आरोपी इसराना निवासी सुनील को पार्क अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हरियाणवी मॉडल शीतल की चाकू से हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. आरोपी ने हत्या कर पुलिस पकड़ से बचने के लिए गाड़ी नहर में गिरने का ड्रामा किया था. प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का प्रयास करेगी. इसके अलावा पुलिस हत्या के अन्य वजहों के बारे में भी पूछताछ करेगी.