scorecardresearch
 

सोनीपत: पहले MMS बनाया, फिर पिस्तौल की नोंक पर की शादी

एक 24 वर्षीय युवती ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर शिकायत की कि उसे एक युवक पिछले काफी दिनों से उसका अश्लील एम.एम.एस. बनाकर न केवल उसे ब्लैकमेल कर रहा है बल्कि विवाहित होते हुए उसके साथ पिस्तौल की नोंक पर डरा-धमका कर बलपूर्वक शादी भी कर डाली.

Advertisement
X

एक 24 वर्षीय युवती ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर शिकायत की कि उसे एक युवक पिछले काफी दिनों से उसका अश्लील एम.एम.एस. बनाकर न केवल उसे ब्लैकमेल कर रहा है बल्कि विवाहित होते हुए उसके साथ पिस्तौल की नोंक पर डरा-धमका कर बलपूर्वक शादी भी कर डाली.

पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरन्त मामला दर्ज करके आरोपी युवक को कल ही अविलम्ब गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम गौरव है और वह सोनीपत का रहने वाला है.

जिला पुलिस प्रवक्ता रमेश दलाल ने बताया कि कल इस युवती ने पुलिस को अपनी लिखित शिकायत की थी कि इस की मुलाकात गौरव मलिक से इन्टरनेट के माध्यम से सोशल साईट आरकुट पर हुई थी. इसके उपरान्त इन्टरनेट पर ही इन दोनो की मित्रता हो गई. कुछ समय उपरान्त गौरव अश्लील कमैंट करने लगा तो युवती ने इससे अपना सम्पर्क तोड़ लिया.

कुछ समय उपरान्त गौरव ने पीड़ित युवती का कहीं से मोबाईल नम्बर प्राप्त करके उससे सम्पर्क किया तथा प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. वह विवाहित था लेकिन अपने को अविवाहित बताया.

Advertisement

गत 13 मार्च को बाहर घुमने के बहाने से लड़की को सोनीपत बस स्टैण्ड पर पहुंचने को कहा. यहां से गौरव इसे गाड़ी में बैठाकर बहालगढ़ की तरफ चल पड़ा. रास्ते में इसने लडकी को नशीली गोलियां खिला कर उसके साथ बलात्कार किया. इस कृत्य की ओडियो व विडियो क्लीप भी बना डाली.

लड़की के होश आने पर आरोपी ने पिस्तौल के बल पर उसे धमकी दी. आरोपी ने डरा धमकाकर पीड़िता को एक मन्दिर में ले जाकर उसके साथ बलपूर्वक शादी भी रचा डाली. इसके उपरान्त पीड़िता को स्वतन्त्र छोड़ दिया और वह अपने घर लौट आई और परिजनो को अपनी आप बीती बताई. परिजन इसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत मिलने पर इस घटना का थाना शहर सोनीपत में भादसां की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement