कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने गुजरात में पार्टी के जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ चार घंटे का संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'दिल जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे, चुनाव जीतने की चिंता छोड़ो। पहले लोगों के दिलों को जीतो लोगों को कनेक्ट करो और जितना लोगों के दिल जीतेंगे कनेक्ट होंगे, बाकी सब अपने आप हो जाएगा।' उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अन्याय के मुद्दों पर भी चर्चा की.