scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat New Cabinet: किन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ?

Gujarat New Cabinet: किन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ?

गुजरात में मुख्यमंत्री बदलना तो सिर्फ शुरुआत थी, आज यहां पूरा मंत्रिमंडल ही बदल दिया गया. गुजरात में आज 24 नए मंत्रियों ने शपथ ली. सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपनी पूरी कैबिनेट बदल दी है. उनके इस फैसले से कई मंत्री व नेता नाराज भी बताये जा रहे थे. उन्हीं नाराज नेताओं में से एक थे नितिन पटेल लेकिन इन सब कयासों को दरकिनार करते हुए वो शपथ ग्रहण समारोह के मंच पहुंचे, लोगों का अभिवादन किया और गुजरात में तख्तापलट के गवाह बने. नए चेहरों में कई ऐसे नेता रहे जो पहली बार विधायक बने, खुद सीएम भूपेंद्र पटेल भी 2017 में पहली बार एमएलए बने थे. देखें सीएम पटेल के नए कैबिनेट में हैं कौन-कौन से नए चहरे.

Today the entire cabinet was changed in Gujarat. 24 new ministers took an oath. Nitin Patel was one of those angry leaders, but he reached the stage of the swearing-in ceremony and greeted the people. Among the new faces, there were many such leaders who became MLAs for the first time. Know who are the new faces in CM Bhupendra Patel's new cabinet.

Advertisement
Advertisement