सिर इलाके में हो रही गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का एक डेलीगेशन मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला. कांग्रेस ने बताया कि भाजपा के इशारे पर काम रोक दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने गलत फॉर्म 7 भरने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस मुद्दे पर आज तक से विशेष बातचीत में विस्तार से जानकारी दी। इस मुलाकात का मकसद चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और उत्पन्न हुए विवादों को सुलझाने का प्रयास था. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की कि वे जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करें ताकि किसी भी तरह का मतदाता अधिकारों का उल्लंघन न हो.