scorecardresearch
 

IMD Alert: गुजरात में 47 डिग्री का टॉर्चर, अहमदाबाद से सौराष्ट्र तक हीटवेव का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. जबकि अहमदाबाद में दो दिनों के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को अभी एक हफ्ते का इंतजार करना होगा. इसके बाद 2 डिग्री तक पारा घटने की संभावना व्यक्त की गई है. 

Advertisement
X
Heatwave alert in Gujarat
Heatwave alert in Gujarat

उत्तर भारत से लेकर पूरब और पश्चिम तक देश भर में भीषण गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. गुजरात में भी कहर बरपाने वाली गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गुजरात के कंडला में 46 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया जा रहा है. अहमदाबाद में 45.9, सुरेन्द्रनगर में 45.8, गांधीनगर में 45.7, अमरेली में 44.9 डिग्री तक पारा पहुंच रहा है. वहीं, इस गर्मी से अभी राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है. 

हीटवेव का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. जबकि अहमदाबाद में दो दिनों के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है. IMD ने गुजरात में अगले पांच दिनों के लिए भीषण गर्मी का अनुमान व्यक्त करते हुए उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में हीटवेव की चेतावनी दी है. बढ़ते पारे के मद्देनजर मौसम विभाग ने अहमदाबाद में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. 

Delhi Weather: चुभती-जलती गर्मी से कोई राहत नहीं, हीटवेव के साथ बढ़ता रहेगा तापमान, जानें दिल्ली में कब आएगा मॉनसून?

कहां कितना तापमान?
गुजरात में हीटवेव के साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने अहमदाबाद में रेड तो पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौजूदा स्थिति में सुरेन्द्रनगर में सबसे अधिक 45.4 डिग्री गर्मी का पारा दर्ज किया गया है तो अहमदाबाद में 45.2 डिग्री, गांधीनगर और अमरेली में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. 

Advertisement

गर्मी से कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के मुताबिक, बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को अभी एक हफ्ते का इंतजार करना होगा. इसके बाद 2 डिग्री तक पारा घटने की संभावना व्यक्त की गई है. 

गर्मी से राहत के लिए स्नो पार्क का सहारा
वहीं, गर्मी से राहत पाने के लिए लोग परिवार के साथ स्नो पार्क का सहारा ले रहे हैं. आम तौर पर गर्मी से राहत पाने के लिए लोग परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर, लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश पहुंचते हैं लेकिन अहमदाबाद में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग स्नो पार्क का सहारा ले रहे हैं. 

अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर बने स्नो पार्क की बात करें तो आम दिनों में एक हज़ार से ज्यादा लोग गर्मी से छुटकारा पाने के लिए ठंडक का एहसास करने पहुंच रहे हैं. बाहर जहां 45 डिग्री टॉर्चर वाली भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं लोग स्नो पार्क में -7 डिग्री तापमान का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement