गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव अगले एक-दो महीने में होने हैं, जिसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के साथ बैठक की जिसमें संगठन मजबूती से लेकर उपचुनावों में गठबंधन पर चर्चा हुई.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने गठबंधन तोड़ते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन है लेकिन राज्यों में नहीं है. हरियाणा और दिल्ली में AAP ने कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है और दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ी थीं. इसी वजह से गुजरात में आने वाले उपचुनावों के लिए हमने फैसला किया है कि कांग्रेस दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
'गुजरात की जनता ने कभी तीसरे पक्ष को नहीं स्वीकारा'
उन्होंने कहा कि गुजरात में कभी तीसरे पक्ष को जनता ने नहीं स्वीकारा. पिछले चुनाव में AAP को 11 प्रतिशत वोट मिले थे लेकिन मुख्य विपक्ष तो कांग्रेस ही रही है. ऐसे में कांग्रेस इस चुनाव में अकेले लड़ेगी. कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक ने भी कहा कि गुजरात में संगठन को मजबूत करने के लिए हम काम कर रहे हैं और गुजरात में कांग्रेस को मजबूत करना एक ही संकल्प के साथ कांग्रेस काम कर रही है.
AAP ने भी की जनता से अपील
इस मामले में आम आदमी पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है. AAP के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात में तीसरी पार्टी का वजूद नहीं है, यह कहना गलत होगा. विसावदर सीट पर तीनों पार्टियों में सबसे मजबूत उम्मीदवार आम आदमी पार्टी का है. हम जनता से अपील करते हैं कि आम आदमी पार्टी का सहयोग करें और बीजेपी को हराने के लिए जमकर मदद करें. 2022 में कांग्रेस को इस सीट पर सिर्फ 12-14 हजार मत मिले थे इस बार भी वहीं होगा.
'गुजरात की जनता भाजपा के साथ है'
AAP और कांग्रेस की इस लड़ाई से सीधा फायदा बीजेपी को होने वाला है. भाजपा ने दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में जनता भाजपा के साथ है. चाहे कोई गठबंधन करें या ना करें, भाजपा की जीत होगी क्योंकि जनता का प्रचंड समर्थन भाजपा के साथ है. अभी भाजपा के 160 विधायक हैं और आगे और बढ़ेंगे.