scorecardresearch
 

ऑर्डर वेज बिरयानी का और पहुंचाया नॉनवेज, कंप्लेन पर लौटा पैसा, अब केस करेगा कस्टमर

अभी कुछ दिन पहले ही कई ऐसे मामले सामने आए थे, जिसमें ऑनलाइन खाने की चीजों में कीड़े-मकोड़े मिले. अब गुजरात के राजकोट में एक शख्स ने दावा किया है कि एक ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप ने वेज की जगह नॉनवेज फूड आयटम थमा दिया. हालांकि, कस्टमर ने जब कंप्लेन किया, तो उसका पैसा लौटा दिया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के राजकोट में एक व्यक्ति को शाकाहारी भोजन की जगह नॉन-वेज फूड डिलीवर करने का मामला सामने आया है. शख्स का दावा है कि उसने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था. जब उसे उसका ऑर्डर मिला तो अंदर उसने जो मंगवाया था वो खाना नहीं था. उसके बदले कुछ नॉनवेज आयटम दे दिये गए थे.

राजकोट के एक शख्स ने दावा किया है कि ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप Zomato से वेज बिरयानी और वेज कबाब ऑर्डर किया था. जब उसे उसका ऑर्डर मिला तो अंदर नॉनवेज फूड आइयटम था. जिसे देख उसके होश उड़ गए और उसने तत्काल इसकी शिकायत फूड डिलिवरी एप से की. कस्टमर को जोमैटो की ओर से पैसा लौटा दिया गया, लेकिन वह कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है. 

जोमैटो के ऑर्डर का बिल

गौरव सिंह नाम के शख्स का दावा है कि उसने जोमैटो से हैदराबादी वेज बिरयानी और वेज कबाब का ऑर्डर दिया था. जब उसे उसका ऑर्डर घर पर पहुंचाया गया तो पैकेट के अंदर मांस और मटन युक्त नॉनवेज फूड ऑयटम डिलीवर किया गया था. उसका दावा है कि उसने जोमैटो पर रेसकोर्स के पास स्थित मुंबई जायका नाम के रेस्तरां से ऑर्डर किया गया था. शिकायतकर्ता Zamato के खिलाफ पुलिस और कोर्ट में कार्रवाई करने जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : आइसक्रीम में कनखजूरा मिलने पर अमूल ने तोड़ी चुप्पी, नोएडा की महिला से मिलकर कही ये बात

अभी हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब ऑनलाइन समान मंगवाने पर गड़बड़ी हुई है. मुंबई और नोएडा में ऑनलाइन आइसक्रीम मंगवाने पर उसके अंदर उंगली और कनखजूरा जैसी चीजें मिली थी. वैसे अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के साथ ऐसी गड़बड़ियां होती रहती है. लेकिन, खाने के समान का ही बदल जाना हैरान कर देने वाला मामला है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement