scorecardresearch
 

मोदी कल आनंदीबेन को सौंपेंगे श्यामजी का बहाली प्रमाण पत्र

इस प्रमाण पत्र के साथ, एक सदी पहले भारत की आजादी की पैरवी करने के लिए ब्रिटेन के अग्रणी कानूनी संगठन से बाहर किए गए वर्मा को मरणोपरांत बार में फिर से बहाल किया गया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और आनंदीबेन पटेल
नरेंद्र मोदी और आनंदीबेन पटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारतीय बैरिस्टर और राष्ट्रवादी नेता श्यामजी कृष्ण वर्मा की फिर से बहाली का प्रमाण पत्र गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को सौंपेगे. पिछले महीने ब्रिटेन की यात्रा के दौरान पीएम को यह प्रमाण पत्र सौंपा गया था.

इस प्रमाण पत्र के साथ, एक सदी पहले भारत की आजादी की पैरवी करने के लिए ब्रिटेन के अग्रणी कानूनी संगठन से बाहर किए गए वर्मा को मरणोपरांत बार में फिर से बहाल किया गया है. इस प्रमाण पत्र को कच्छ के बंदरगाह शहर मांडवी में वर्मा की याद में बने स्मारक ‘क्रांति तीर्थ’ में रखा जाएगा, जहां 1857 में उनका जन्म हुआ था.

भुज में समारोह
कच्छ के जिलाधिकारी महेंद्र पटेल ने बताया, 'श्यामजी मांडवी की मिट्टी के बेटे थे. कल पीएम मोदी यह प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री को भुज में वायु सेना केंद्र के भीतर एक समारोह में सौंपेंगे.' उन्होंने कहा, 'बाद में इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को मांडवी में क्रांति तीर्थ स्मारक में प्रदर्शित किया जाएगा.'

Advertisement

‘क्रांतिगुरु' के नाम से चर्चित वर्मा का मांडवी में चार अक्टूबर 1857 में जन्म हुआ था. जिनेवा में 30 मार्च 1930 को उनका निधन हो गया. इस स्वतंत्रता सेनानी की याद में कच्छ विश्वविद्यालय का नाम रखा गया.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement