scorecardresearch
 

Gujarat Rains: भारी बारिश में जलमग्न पोरबंदर, रेलवे ट्रैक डूबे, कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

भावनगर रेलवे डिवीजन के डीआरएम रवीश कुमार का कहना है कि पोरबंदर शहर में कुछ ही घंटों में लगभग 300 मिमी बारिश हुई है. यह अप्रत्याशित है जिसके कारण पटरियों पर बहुत सारा पानी जमा हो गया है. हमारे लोगों ने तत्परता दिखाई और रेल रोक दी. ताकि कोई नुकसान न हो...लगभग 300 से 400 लोग काम कर रहे हैं और हम जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
Gujarat Rains
Gujarat Rains

गुजरात में बारिश का सिलसिला थमने को तैयार नहीं है. अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है और राज्य सरकार बारिश की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का सबसे ज्यादा असर पोरबंदर में देखने को मिल रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 14 इंच बारिश से जनजीवन प्रभावित है. 

शहर की कई सोसायटी में जलभराव की स्थिति है. यहां के ग्रामीण इलाके भी पानी पानी हो गए हैं, लगातार हो रही बारिश का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है.  पोरबंदर में भारी बारिश और जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है. इसी कड़ी में पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश की वजह से पोरबंदर से चलने वाली कुछ ट्रेनें 20 जुलाई को भी प्रभावित रहेंगी.

भावनगर रेलवे डिवीजन के डीआरएम रवीश कुमार का कहना है कि पोरबंदर शहर में कुछ ही घंटों में लगभग 300 मिमी बारिश हुई है. यह अप्रत्याशित है जिसके कारण पटरियों पर बहुत सारा पानी जमा हो गया है. हमारे लोगों ने तत्परता दिखाई और रेल रोक दी. ताकि कोई नुकसान न हो...लगभग 300 से 400 लोग काम कर रहे हैं और हम जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.

  • ट्रेन नंबर 09579 भावनगर-पोरबंदर स्पेशल जो 19 जुलाई 2024 को शाम 18.45 बजे भावनगर टर्मिनस से चलने वाली थी, पूर्णतः रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19207 पोरबंदर-राजकोट जो पोरबंदर से प्रातः 5.45 बजे चलती है दिनांक 20 जुलाई 2024 को पूर्णतः रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19208 राजकोट-पोरबंदर जो राजकोट से 16.10 बजे चलती है, दिनांक 20 जुलाई 2024 को पूर्णतः रद्द रहेगी.
  • 19 जुलाई 2024 को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन नंबर 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन जो पोरबंदर से 19.35 बजे चलती है पूर्णतः रद्द रहेगी.
  • 19 जुलाई 2024 की पोरबंदर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन (19016) पूर्णतः रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 09549/09550 पोरबंदर-भाणवड-पोरबंदर 20 जुलाई 2024 को पूर्णतः रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 09515/09516 पोरबंदर-कानालुस-पोरबंदर 20 जुलाई 2024 को पूर्णतः रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 09565/09568 पोरबंदर-भावनगर-पोरबंदर 20 जुलाई 2024 को पूर्णतः रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19571/19572 राजकोट-पोरबंदर-राजकोट 20 जुलाई 2024 को पूर्णतः रद्द रहेगी.

राहत आयुक्त आलोक पांडे ने बारिश का ब्यौरा देते हुए कहा कि राज्य सरकार बारिश की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मुख्य सचिव राजकुमार और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा SEOC से बारिश की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. राज्य और जिला स्तर पर 24 x 7 आपातकालीन संचालन केंद्र कार्य कर रहे हैं. राज्य स्तर से जिला कलेक्टरों को बारिश की स्थिति को देखते हुए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं. राज्य में जिलों की आवश्यकतानुसार NDRF की कुल 10 टीमें, SDRF की कुल 20 टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा 5 NDRF टीमों को रिजर्व में रखा गया है.

Advertisement

पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग के कारण कुछ और ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, जिनका विवरण इस प्रकार हैः

Advertisement

राज्य में भारी बारिश के कारण कुल 45 लोगों को बचाया गया है और 398 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण राज्य के 57 गांव प्रभावित हुए हैं. 09 राज्य राजमार्ग, 174 पंचायत सड़कें और 26 अन्य सड़कें, कुल 209 सड़कें प्रभावित हुई हैं. भारी बारिश के चलते 359 गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई, जिनमें से 314 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है और 45 गांवों में काम प्रगति पर हैं.

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों के दौरान राज्य के दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसमें दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड और सौराष्ट्र के राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, देवभूमि द्वारका और गिर सोमनाथ जिले शामिल हैं.

राज्य के 206 जलाशयों में से 13 हाई अलर्ट पर हैं, 11 अलर्ट पर हैं और 16 चेतावनी पर हैं. राज्य के 206 जलाशयों में कुल संग्रहण 2,05,122 एमसीएफटी है. जो कुल भंडारण क्षमता का 36.62 प्रतिशत है. सरदार झील में 1,83,532 एमसीएफटी का भंडारण है, जो कुल भंडारण क्षमता के 54.94 फीसदी के बराबर है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement