scorecardresearch
 

गुजरात: रॉन्ग साइड मजदूर ने चलाई साइकिल तो सूरत पुलिस ने थमा दिया चालान!

सूरत में एक साइकिल सवार शख्स का पुलिस ने चालान काट दिया. यह अब तक किसी भी राज्य की पुलिस ने नहीं किया था. चालान रॉन्ग साइड साइकिल चलाने की वजह से काटा गया है. सोशल मीडिया पर पुलिस को लोग कोस रहे हैं.

Advertisement
X
साइकिल सवार मजदूर का कटा चालान.
साइकिल सवार मजदूर का कटा चालान.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रॉन्ग साइड से साइकिल चला रहा था शख्स
  • पुलिस ने काट दिया चालान, वीडियो वायरल

कार, मोटरसाइकिल और हैवी व्हीकल का चालान तो अक्सर नियमों की अनदेखी करने पर कटता है, लेकिन गुजरात के सूरत में एक साइकिल सवार श्रमिक का चालान, गलत साइड में चलाने की वजह से काट दिया गया. यह काम शायद देश की किसी भी पुलिस ने नहीं किया होगा. 

दरअसल सूरत के पांडेसरा इलाके में रहने वाले राजबहादुर यादव सचिन इलाके स्थित एक लूम फैक्ट्री में काम करते हैं. 48 वर्षीय राजबहादुर गुरुवार की सुबह अपनी साइकिल पर सवार होकर फैक्ट्री के लिए निकले तो रास्ते में सूरत पुलिस के एक जवान ने उनका रास्ता रोक लिया. 

उनसे गलती हुई कि वे अपनी साइकिल को रॉन्ग साइड से चला रहे थे. उसी वक्त सूरत पुलिस के जवानों ने उन्हों रोका और कोर्ट मेमोरेंडम थमा दिया. सूरत पुलिस के चालान का नोटिस देखकर साइकिल सवाल श्रमिक हैरान रह गया. गलत साइड साइकिल चलाने के जुर्म में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे एलआर कोमल ने एक 100 रुपये का चालान थमा दिया.

लोकतंत्र के ‘शहीद’: यूपी में पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले टीचरों की कहानियां!
 
हैरान करने वाली बात ये थी कि साइकिल चालक का चालान मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत काटा गया. फिर उसे सुधारकर गुजरात पुलिस एक्ट के तहत किया गया. अब यह राशि कोर्ट में शख्स को जमा करनी होगी. सूरत पुलिस का साइकिल सवार को दिया गया नोटिस, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोग पुलिस एक्शन का मजाक उड़ा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-
कोविड-19 के इलाज का 'गुप्त हथियार' खोजा गया, सूंघने लायक नैनोबॉडीज से होगा इलाज
 यूपी: जून के पहले हफ्ते से फेज वाइज खुल सकता है लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement