गुजरात के जूनागढ़ में एक बब्बर शेर की आंखों का ऑपरेशन किया गया. उसे लंबे समय से मोतियाबिंद की शिकायत थी. गिर के जामवाली रेंज में वन विभाग द्वारा एक बब्बर शेर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. इस दौरान पता चला कि शेर को देखने में दिक्कत आ रही है. वो सिर्फ आवाज सुनकर ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
इसके बाद उसे जूनागढ़ के सक्करबाग चिड़ियाघर लाया गया. जहां आंखों की जांच की गई तो पता चला कि उसकी दोनों आखों में मोतियाबिंद है. शेर की आंख का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर इकबाल कड़ीवार ने बताया कि जांच में पता चला कि शेर को दोनों आखों से साफ नहीं दिखाई दे रहा था.
इस वजह से वह शिकार भी नहीं कर पा रहा था. डॉक्टर के मुताबिक जुनागढ़ में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है. डॉक्टर इकबाल कड़ीवार ने बताया शेर की आंखों के आकार का लेंस उपलब्ध कराना बेहद मुश्किल था. मानव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जाविया के साथ बैठकर इस बारे में विचार किया और शेर की आंख के हिसाब से लेंस बनवाया गया.
कैसे लगा लेंस:
इसके लिए शेर की आंख का मेजरमेंट लिया लेंस तैयार हुआ. फिर एक-एक कर दोनों आखों में ऑपरेशन के जरिए लेंस को फिट किया गया. इसके कुछ दिन बाद फिर से शेर की आंखों का परीक्षण किया गया. इस बार जांच में पाया गया कि उसे साफ दिखाई दे रहा है. वो अलग तरह से प्रतिक्रिया देने लगा. फिलहाल शेर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. समय-समय पर उसकी आंख की जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें