भारत में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच कई राज्यों में कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खोले गए हैं. भारत में कुछ ही राज्यों में स्कूल खोले गए हैं वहीं कई राज्य अभी भी ऐसे हैं जहां स्कूल बंद पड़े हैं. कोरोना की पहली और दूसरी लहर के समय दिल्ली में कोविड ने सब से अधिक कहर बरपाया है. पूरे दिल्ली में बच्चों को कोविड के खतरे से बचाने के लिए स्कूल को अभी भी बंद रखा गया है. अभी केवल 85 फीसदी बच्चों को ही वैक्सीन लगी है. दिल्ली में स्कूल खुलने पर सबकी अलग-अलग राय है. देखें इस पर अभिभावकों का क्या कहना है.