scorecardresearch
 
Advertisement

School Reopen: आरती उतारकर और टीका लगाकर यहां बच्चों का स्कूल में स्वागत

School Reopen: आरती उतारकर और टीका लगाकर यहां बच्चों का स्कूल में स्वागत

मुंबई के धारावी इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में स्कूल में एंट्री करने से पहले सारे बच्चों का टेंपरेचर चेक किया गया. फिर उनका स्वागत आरती उतारकर और टीका लगाकर किया गया. मुंबई के स्कूलों में प्रोटोकॉल और सेफ्टी को लेकर BMC सतर्क है और ओमिक्रॉन के खतरे को ध्यान में रखते हुए भी तैयारियां की गई है. क्लास रूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और एक सीट पर एक बच्चे को ही बैठने की अनुमति थी. स्कूल अब दो या तीन शिफ्ट में चलेंगे और टिफिन लाने की अनुमति नहीं है. कोविड के खतरे के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे. स्कूल खुलने के बाद बच्चों में काफी उत्साह दिखा और बच्चों अपनी खुशी जाहिर की. देखें ये वीडियो.

Mumbai schools were reopened after several months on Monday. The temperature of all the children was checked before entering the school located in the Dharavi, Mumbai. They were welcomed with aarti and tika. BMC is cautious about protocol and safety in Mumbai schools. Know what are preparations done by BMC for schools.

Advertisement
Advertisement