scorecardresearch
 
Advertisement

खुले पैसे ना देने पर भड़का गुस्सा, डिलीवरी ब्वॉय को लोगों ने पीटा

खुले पैसे ना देने पर भड़का गुस्सा, डिलीवरी ब्वॉय को लोगों ने पीटा

दिल्ली में महज खुले पैसे के लिये एक डिलीवरी बॉय सहित दो लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन का है. डिलीवरी बॉय खाना डिलीवर करने गया था जिसका बिल 1695 रुपये था. डिलीवरी बॉय के पास चेंज नहीं थे जिससे खाना ऑर्डर करने वालों का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि गुरपाल नाम के डिलीवरी बॉय और उसके साथी अमन की बेरहमी से पिटाई की गई.

Two people, including a delivery boy, were brutally assaulted in Delhi just for loose money. The matter is of Rajouri Garden in Delhi. Where he was beaten up by the local people. This matter was captures in CCTV and now police is in search of accused.

Advertisement
Advertisement