scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron: आ गई नई Guidelines, Christmas-New Year पर कहां-क्या पाबंदी?

Omicron: आ गई नई Guidelines, Christmas-New Year पर कहां-क्या पाबंदी?

देश में कोरोना के मामले 20 दिनों में 200 पार कर गए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब Christmas-New Year पर Delhi वालों की Party पर ब्रेक लगने जा रहा है. दुकानों में नो मास्क पर नो एंट्री अब अनिवार्य हो गया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली वालों के लिए DDMA ने नई Guidelines जारी कर दी हैं. DMA ने सभी प्रकार के समारोहों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. इसके अलावा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सम्मेलन करने की मंजूरी दे दी है. इस रिपोर्ट में देखिए क्या हैं नई गाइडलाइंस.

Advertisement
Advertisement