दिल्ली के लाजपत नगर में आज भीषण आग लग गई और आग की चपेट में वहां पांच बड़े शोरूम आ गए. सेंट्रल मार्केट में ये हादसा हुआ. आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. करीब 30 गाड़ियां राहत के काम में जुट गईं. आग की वजह से दुकानों के अंदर पड़ा करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. इस वीडियो में देखिए भयानक मंजर.
A major fire broke out inside a showroom in Lajpat Nagar’s Central Market in South Delhi on Saturday. The fire damaged five showrooms. Around 50 fire tenders rushed to the spot to douse the fire. Watch this video to know more about the story.