scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली: पहली बार‍िश में ही पानी-पानी हुआ ITO चौराहा, बंद पड़ गईं गाड़‍ियां, लोग परेशान

द‍िल्ली: पहली बार‍िश में ही पानी-पानी हुआ ITO चौराहा, बंद पड़ गईं गाड़‍ियां, लोग परेशान

ITO Traffic Jam: दिल्ली की पहली बारिश ने ITO चौराहे को जलमग्न कर दिया है. सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ियां फंस गईं और ट्रैफिक जाम हो गया है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ITO चौराहा दिल्ली का मुख्य इलाका है, जहां से रोजाना लाखों लोगों का गुजरना होता है.

Advertisement
Advertisement