कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण और जहरीली धुंध पर केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने बताया कि प्रदूषण के कारण आम जनता का जीवन मुश्किल हो गया है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ रही हैं. इसके बावजूद सरकार इस मुद्दे पर संसद में गंभीर चर्चा करने से बच रही है. हुड्डा ने केंद्र सरकार से प्रदूषण नियंत्रण के लिए तत्परता दिखाने और आम लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने की मांग की है. यह मामला दिल्ली और आसपास के इलाकों की जनता के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य संकट बन चुका है. सरकार की इस भूमिका पर सवाल उठना स्वाभाविक है क्योंकि प्रदूषण बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.