दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से पांच बार के सांसद हैं. वे 2024 में रोहतक से लोकसभा के सांसद चुने गए. हुड्डा हरियाणा से राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. वे कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. 2005 में राजनीति में प्रवेश करने के समय हुड्डा सबसे कम उम्र के सांसद थे. वे इंडियन एक्सप्रेस और अन्य प्रमुख प्रकाशनों में भारतीय अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर अक्सर लिखते हैं.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्म 4 जनवरी 1978 को हुआ था. उन्होंने राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य नाथूराम मिर्धा की पोती श्वेता मिर्धा से विवाह किया है. उनकी बड़ी बहन ज्योति मिर्धा राजस्थान के नागौर से कांग्रेस की पूर्व सांसद हैं. श्वेता और दीपेंद्र का एक बेटा केसरवीर है.
हुड्डा की शादी पहले गीता ग्रेवाल से हुई थी, 2005 में उनका तलाक हो गया था.
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने वायु प्रदूषण के खिलाफ एक विशेष विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मास्क पहनकर संसद में पहुंच कर सरकार को इसके प्रति गंभीर होने का आह्वान किया. दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि जहरीली हवा में सांस लेना आम लोगों के लिए अब मजबूरी बन चुकी है. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एक प्रभावी योजना तैयार की जाए.
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक की मौत पर खेल मंत्री और सरकार को घेरा है. उन्होनें कहा कि खेल मंत्री आज सुबह खिलाड़ियों की मौत के बाद कुछ भी घोषणा किए बिना वहां से लौट गए. हमारे दोनों खिलाड़ी रोड एक्सीडेंट का शिकार नहीं हुए बल्कि जर्जर खेल ढांचे और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण अभ्यास के दौरान अपनी जान गंवा बैठे.
IPS सुसाइड केस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि निष्पक्ष जांच से ही सभी पक्षों को भरोसा मिलेगा और न्याय की प्राप्ति संभव होगी. इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई अनिवार्य है. इससे न्याय व्यवस्था पर लोगों का विश्वास मजबूत होगा और समाज में शांति बनी रहेगी.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वाई पूरन सुसाइड मामला बहुत गंभीर है क्योंकि आरोप गंभीर हैं और आरोपी भी ऐसे हैं जो न्याय की मांग करते हैं. न्याय तभी हो सकेगा जब निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच की जाएगी.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि IPS वाई पूरन सुसाइड केस की जाँच पूरी तरह निष्पक्ष और स्वतंत्र होनी चाहिए ताकि समाज में सिस्टम पर विश्वास बना रहे. बड़ी पदों पर बैठे लोगों को आरोपी बनाकर सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है. इसलिए जरूरी है कि जाँच किसी भी तरह के संदेह के बाहर हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र ने कहा कि- पूरा सिस्टम संदेह के घेरे में है. उन्होंने साथ ही कहा कि 'दूध का दूध पानी का पानी हो' इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए. छह दिन बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है, जिससे 'पूरा सिस्टम संदेह के घेरे में' आ गया है.
हरियाणा में आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 'न्याय में देरी ना हो' और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. यह मामला हरियाणा से संबंधित है, जहां एक एडीजीपी रैंक के अधिकारी से जुड़ी घटना पर सवाल उठाए गए हैं.
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी और बीजेपी के ही पूर्व सांसद संजीव बालियान के बीच फाइट है. इसके अलावा क्लब के 11 सदस्यों के लिए भी चुनाव है, जिसमें दीपेंद्र हुड्डा से लेकर नवीन जिंदल तक किस्मत आजमा रहे हैं.
पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए, कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार की विदेश और रक्षा नीतियों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की, लेकिन सवाल उठाया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के घुटनों पर होने के बावजूद सीजफायर क्यों किया गया? हुड्डा ने अमेरिका द्वारा सीजफायर कराने के दावे और कश्मीर पर उसके हस्तक्षेप पर चिंता व्यक्त की.
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुडा ने अमेरिका के सीज़फायर के दावों पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने 28 बार सीज़फायर करवाने का दावा किया है. हुडा ने कहा कि "या तो डोनाल्ड को चुप कराओ या फिर भारत में मैकडोनाल्ड को बंद कराओ." उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि अमेरिका ने आतंकवाद पर बात करने के बजाय व्यापार की धौंस दिखाई.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अमेरिका को भी चुनना होगा कि उसे भारत के साथ कैसे संबंध चाहिए. जब तुर्की ने पाकिस्तान की मदद की, तो पीएम साइप्रस गए. अच्छा संदेश गया. लेकिन असली दुश्मन चीन को संदेश देना था, तो ताइवान चले जाते.
मानेसर नगर निगम के मेयर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 2293 वोट से बाजी मार ली है. डॉ. इंद्रजीत यादव मानेसर नगर निगम की पहली मेयर बनीं. वे निर्दलीय मैदान में थीं. डॉ. इंद्रजीत यादव ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाना शुरू कर दी थी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने दिल्ली पहुंचे. उनका कहना इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नतीजे चौंकाने वाले होंगे. वहीं, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आम आदमी पार्टी पर लगाया बीजेपी की B टीम होने का आरोप भी लगाया. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
हरियाणा चुनाव में हार के कारणों की जांच के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है. दो सदस्यीय इसके पैनल के सामने एक से बढ़कर एक दास्तानें, शिकायतें और आपबीती आ रही है. सवाल ये है कि क्या कांग्रेस ऐसे सभी फीडबैक से कोई सबक लेगी? लगता तो नहीं.
राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के बारे में कहा है कि पार्टी के कुछ नेताओं ने अपने व्यक्तिगत हित को पार्टी से ऊपर रखा. हालांकि राहुल गांधी की यह बात पार्टी में कई नेताओं के लिए फिट बैठती है. पर इसे समझा हुड्डा परिवार के लिए ही जा रहा है. आखिर किसी को तो बलि का बकरा बनाना ही है. आइये देखते हैं कि हुड्डा परिवार का कांग्रेस में क्या भविष्य है?
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी नहीं आए हैं कि जुबानी जंग का नया चैप्टर शुरू हो गया है. दीपेंद्र हुड्डा जलेबी पर भिड़ गए तो वहीं सीएम सैनी ने सरकार गठन को लेकर कहा है कि हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं, सारे इंतजाम हैं. सीएम सैनी नतीजों से पहले किन इंतजामों की बात कर रहे हैं?
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सैनी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधीजी के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाकर उसी गोहाना के जलेबी का डिब्बा आपके पास भी हम याद से 8 की शाम को हम ज़रूर भेजेंगे.
हरियाणा में कांग्रेस जीती तो सीएम कौन बनेगा, इस सवाल के जवाब में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का एक सिस्टम रहा है कि जब कांग्रेस को जनादेश मिलता है तो पार्टी प्रजातांत्रिक तरीके से फैसला लेती है. इसमें कांग्रेस हाईकमान का आखिरी फैसला होता है. शीर्ष नेतृत्व की ओर से ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाते हैं. जो विधायकों से मिलते हैं उनकी भावनाएं जानते हैं, वह अपनी बात केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाते हैं. इसके बाद हाईकमान फैसला लेता है.
'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की. कुमारी सैलजा की नाराजगी की खबरों और कांग्रेस के सीएम फेस के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की अपनी एक प्रक्रिया है और उसी के तहत सबकुछ तय होता है. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है, प्रचंड बहुमत से हरियाणा में कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है. देखें ये वीडियो.
'Panchayat Aaj Tak Haryana 2024: पंचायत आजतक हरियाणा 2024' में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए. क्या आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी और क्या पार्टी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब हो पायेगी. देखें ये वीडियो.
हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव के बीच आजतक के 'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' का मंच सजा. इस आयोजन के सेशन 'हरियाणा में हुड्डा राज' में कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचायत आजतक में शिरकत की और तमाम सवालों के जवाब दिए. देखिए VIDEO