scorecardresearch
 
Advertisement

Ajay Maken arrives at Jahangirpuri: जहांगीरपुरी पहुंचे कांग्रेस नेता, MCD की कार्रवाई को बताया गरीबों पर वार

Ajay Maken arrives at Jahangirpuri: जहांगीरपुरी पहुंचे कांग्रेस नेता, MCD की कार्रवाई को बताया गरीबों पर वार

राजधानी द‍िल्ली के जहांगीरपुरी में अत‍िक्रमणों के ख‍िलाफ एमसीडी की 'बुलडोजर वाली कार्रवाई' के बाद स‍ियासत गर्मा गई है. बुधवार को क‍िए गए इस एक्शन के दूसरे द‍िन गुरुवार को कांग्रेस का डेलीगेशन जहांगीरपुरी पहुंचा. कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस दौरान बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उनके मुताब‍िक, जानबूझकर माहौल को ब‍िगाड़ने की कोश‍िश की जा रही है. अजय माकन ने कहा क‍ि मैं पूर्व शहरी विकास मंत्री रहा हूं, मैं कह रहा यह कार्रवाई गलत है. आगे उन्होंने कहा क‍ि ये कार्रवाई दरअसल गरीब लोगों पर वार है. और क्या बोले कांग्रेस नेता, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Congress delegation led by Gen Secy Ajay Maken arrived at Jahangirpuri after a day of demolition drive. General Secretary AICC Ajay Maken interacted with media and said, "We've come to Jahangirpuri to meet the victims. Police have been cooperative." Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement