scorecardresearch
 

Delhi: शौच के लिए जा रही नाबालिग के साथ छेड़छाड़, 19 साल का लड़का गिरफ्तार

दिल्ली के वसंत विहार में नाबालिग एक लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में नाबालिग एक लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की और 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद में मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के एक अधिकारी न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मंगलवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि नाबालिग रविवार सुबह अपने घर के पास एक सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए जा रही थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के वजीराबाद में यूट्यूबर पत्नी से छेड़खानी, पति ने किया विरोध तो दबंगों ने दो बार बेरहमी से पीटा

फुसलाकर खाली प्लॉट में ले गया और यौन उत्पीड़न करने की कोशिश

इस दौरान हरेंद्र नामक आरोपी ने उसे फुसलाकर एक खाली प्लॉट में ले गया और उसके साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. इसी बीच परिजन नाबालिग लड़की को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते मौके पर पहुंच गए और परिवार के सदस्यों ने लड़की को बचाया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि लड़की की मेडिकल जांच कराई गई और उसकी काउंसलिंग की गई है. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी दूतावास के स्टाफ ने भारतीय महिला के साथ की छेड़छाड़, सीनियर राजनयिक ने बचाया, अब भारत ने उठाया ये कदम

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement