scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली में वीकेंड पर फिर बरसेंगे बादल, तेज़ हवाओं और बारिश के साथ इन राज्यों का भी बदलेगा मौसम

बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में 42 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है. गर्मी का असर सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में देखने को मिलेगा. राजस्थान-गुजरात समेत हरियाणा और पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ता हुआ दिखाई देगा.

Advertisement
X
Delhi Rains
Delhi Rains

पिछले हफ्ते हुई बारिश और आंधी तूफान एक बार फिर से दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों का रुख करने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस हफ्ते की आखिर में एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के पर्वतीय इलाकों और साथ ही साथ नॉर्थ वेस्ट भारत के मैदानी इलाकों में सक्रिय होगा. इस सिस्टम के प्रभाव से 18 से लेकर 20 अप्रैल तक बारिश, बिजली और तेज हवाओं का अनुमान है.

Advertisement

बारिश से पहले बढ़ेगा पारा

लेकिन उससे पहले अगले तीन दिनों तक दिल्ली में गर्मी अपना जबरदस्त असर भी दिखाएगी. एक बार तापमान फिर से 40 डिग्री के ऊपर जाने का पूर्वानुमान है. बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में 42 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है. गर्मी का असर सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में देखने को मिलेगा. राजस्थान-गुजरात समेत हरियाणा और पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ता हुआ दिखाई देगा.

इन राज्यों का भी बदलेगा मौसम

सिर्फ उत्तर पश्चिमी भारत में ही नहीं बल्कि पूर्वी भारत में भी आंधी तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं अगले कुछ दिनों में संभावित हैं. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में 50 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अगले एक-दो दिनों में ओडिशा समेत पूर्वी भारत के राज्यों और साथ ही साथ उत्तर पूर्वी राज्यों में भी जबरदस्त बारिश का अनुमान है.

Live TV

Advertisement
Advertisement