scorecardresearch
 

बिजली-पानी की किल्लत से गुस्साए लोग, हंगामा

बिजली पानी की दिक्कत से खफा लोगों ने गुडगांव में शुक्रवार को खांडसा रोड को जाम कर दिया. रोड तीन घंटे तक जाम रहा जिससे लोग परेशान हो गए.

Advertisement
X

बिजली पानी की दिक्कत से खफा लोगों ने गुडगांव में शुक्रवार को खांडसा रोड को जाम कर दिया. रोड तीन घंटे तक जाम रहा जिससे लोग परेशान हो गए.

यहां के चार इलाकों गांधी नगर, शिव जी नगर, अनाज मंडी और हरी नगर के लगभग 20 हजार लोग बिजली पानी संकट से प्रभावित है. लगातार बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

कटौती का आलम ये है कि अकसर पूरी-पूरी रात बिजली गायब रहती है जिसकी वजह से पानी का संकट भी गहराने लगा है. इस शर्त पर जाम खत्म किया गया कि संकट दूर किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement