दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने टोकन मिल्क के दाम दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. रविवार को दिल्ली वाले जब मदर डेयरी के बूथ पर पहुंचे तो नए दाम सुनकर नाराज़गी ज़ाहिर की. मदर डेयरी ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि टोकन मिल्क की कीमत 38 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. हालांकि पैकेट वाले दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली के मंडी हाउस में मदर डेयरी बूथ पर रोजाना दूध खरीदने वालीं ओमकांता ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हर परिवार के लिए दूध ज़रूरी हिस्सा है. हर दो महीने में दूध के दाम बढ़ा दिए जाते हैं. दाम बढ़ाने के लिए कंपनी को 6 महीने का इंतजार करना चाहिए. हर चीज पर दाम बढ़ाना सरकार का फंडा हो गया है, इस महंगाई में मिडिल क्लास पिस रहा है.
ओमकांता ने कहा कि उनके परिवार में चार सदस्य हैं. नौकरी में सैलरी हर महीने नहीं बढ़ती लेकिन एक के बाद एक कई चीजों के दाम बढ़ जाते हैं. सब्जी से लेकर दूध के दाम बढ़ते हैं तो बजट बिगड़ जाता है. आगे ओमकांता ने मेट्रो के बढ़े किराए पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है. मेट्रो का किराया अचानक बढ़ा दिया गया है. 20 रुपये तक किराया बढ़ जाएगा तो मेट्रो में सफर करना मुश्किल होगा.

सरकारी नौकरी करने वाले रामकुमार रोजाना 4 लीटर टोकन दूध खरीदते हैं. रामकुमार का कहना है कि कोई भी सरकार आती है लेकिन महंगाई कम नहीं होती है. सैलरी 1 फीसदी बढ़ती है और महंगाई कई गुना. ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो गया है. रामकुमार का कहना है कि दूध से लेकर सब्जी तक के दाम में उछाल है, ऐसे में त्योहार का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है.
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी रोज करीब 30 लाख लीटर दूध की डिलीवरी करती है. इसमें 20 फीसदी मात्रा टोकन मिल्क का होता है. मदर डेयरी ने कच्चे दूध के दाम में हुई बढ़ोतरी को इसका कारण बताया है. कंपनी ने कहा कि बीते एक साल में कच्चा दूध 3.5 रुपये तक महंगा हुआ है. यही वजह है कि टोकन मिल्क की खुदरा कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि इससे पहले मदर डेयरी ने मार्च 2017 में पॉली पैक मिल्क के दाम में बढ़ोतरी की थी.