scorecardresearch
 

जांच में फेल हुआ मदर डेयरी का दूध, मिला डिटर्जेंट

अगर आप मदर डेयरी का दूध पी रहे हैं तो सतर्क हो जाइए. मदर डेयरी के दूध में डिटर्जेंट और जमी हुई वसा पाई गई है. मामले में कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मंजूरी मांगी गई है.

Advertisement
X
Mother Dairy milk
Mother Dairy milk

अगर आप मदर डेयरी का दूध पी रहे हैं तो सतर्क हो जाइए. मदर डेयरी के दूध में डिटर्जेंट और जमी हुई वसा पाई गई है. मामले में कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मंजूरी मांगी गई है.

जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कोलकाता की सेंट्रल लेबोरेट्री मदर डेयरी के अलग-अलग बूथ से लिए गए दूध के नमूनों की जांच कराई, जिसमें यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

फुल क्रीम और टोंड दोनों तरह के दूध हुए जांच में फेल
कोलकाता की लैब ने बुधवार को गाजियाबाद एफडीए को दोबारा किए गए जांच की रिपोर्ट सौंपी. एफडीए के अधिकारी विनीत कुमार ने गाजियबाद में कहा कि लैब के मुताबिक, फुल क्रीम और टोंड दूध दोनों के नमूनों में डिटर्जेंट और जमी हुई वसा पाई गई.

उन्होंने कहा कि नमूने पहले मेरठ की स्टेट लैब में जांच के लिए भेजे गए थे जहां उनके खराब गुणवत्ता के होने का पता चला था. लेकिन मदर डेयरी ने जांच की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए नमूनों की कोलकाता स्थित सेंट्रल लैबोरेट्री में दोबारा जांच की मांग की थी.

Advertisement

मांगी गई कानूनी कार्रवाई की मंजूरी
अधिकारी ने बताया कि कोलकाता की लैब ने जिला मजिस्ट्रेट विमल कुमार शर्मा को अपनी रिपोर्ट सौंपी जिन्होंने मदर डेयरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मंजूरी हासिल करने के लिए उसे आयुक्त के पास भेज दिया.

वहीं मदर डेयरी के मार्केटिंग प्रमुख संदीप घोष ने कहा कि उन्हें अब तक कोलकाता स्थित लैब की रिपोर्ट नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि दोनों जांच की रिपोर्ट में अंतर हैं जिसे देखते हुए मदर डेयरी उन्हें चुनौती देने के लिए उचित कानूनी मंच का रुख करेगी.

Advertisement
Advertisement